फेक न्यूज एक राष्ट्रीय खतरा है

सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा फेक न्यूज़ को नियंत्रित करने के लिए स्वनियमन सबसे अच्छा तरीका, कहा फेक न्यूज़ दो विचारधाराओं की लड़ाई नहीं बल्कि देश को कमजोर करने की है कोशिश

सूचना और प्रसारण मंत्री राज्‍यवर्धन राठौड़ ने युवाओं से सोशल मीडिया पर फेक न्‍यूज के खतरे से निपटने का आग्रह किया। एक समारोह में राठौड़ ने युवाओं से रोजमर्रा की जिंदगी की मुसीबतों से निपटने के लिए सोशल मीडिया मंच से अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी फेक न्‍यूज का सामना करना बहुत जरूरी है। ऐसे में जब इस तरह की फेक न्यूज़ सुने या देखे तो तुरन्‍त सोशल मीडिया पर आकर उसको पूरी तरह से खत्‍म कर दें। राज्यवर्धन राठौड ने कहा कि ट्विटर और फेसबुक पर फर्जी खबरें फैलाने वाले अपने से भिन्‍न राजनीतिक विचारधारा वालों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल करते है, इस पर रोक लगानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मीडिया हाउस और सोशल मीडिया की खबरों को ध्यान से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो खबर चल रही है उसमें कितनी सच्चाई है मीडिया हाउस को इसे ध्यान से देखना चाहिए क्योंकि फेक न्यूज़ से इस से हमारी अर्थव्यवस्था,संस्कृति पर बुरा असर पड़ता है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *