विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
रीवा 19 नवम्बर 2018. जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा जे.के. वर्मा, के मार्गदर्शन में पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज में नालसा बाल मैत्रीपूर्ण एवं यौन र्दुव्यापार के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष जैन प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय ने अपने उद्बोधन में मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा मौलिक कर्तव्य है कि हम अपने संविधान व राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रगान का आदर व सम्मान करें। उन्होंने कहा कि हमें आजादी वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्राप्त हुई है हम उनकी यादों को संजोए रखे। इसके अतिरिक्त उन्होंने मौलिक अधिकारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और कहा कि मौलिक अधिकार प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक, राजनैतिक और बौद्धिक विकास के लिए परम आवश्यक है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर.पी. सोनकर ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना की गई है, जिसके तहत महिलाओं, बालकों, एवं दिव्यांग जनों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री राखी साहू ने घरेलू हिंसा व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय मिश्रा ने सायबर क्राईम व विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए नालसा की हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी। डॉ. रमाशंकर द्विवेदी ने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पेंटियम प्वाइंट कॉलेज के संचालक द्वारा किया गया। इस अवसर पर पेंटियम प्वाइंट के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।