जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मनाया गया प्रयास पर्व
एक साथ लगभग 10 लाख लोगों ने दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
रीवा 08 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मतदान दिवस 28 नवम्बर को अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि अंतर्गत जिले के सभी 2013 मतदान केन्द्रों में प्रयास पर्व मनाया गया। एक साथ लगभग 10 लाख लोगों ने मतदान केन्द्रों में दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। जिले के इस नवाचार को गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड में शामिल करने हेतु प्राथमिक औपचारिकताएँ पूरी कर ली गयी हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अन्तर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों का संचालन हो रहा है। इसी क्रम में प्रयास पर्व पर आज सभी मतदान केन्द्रों में लगभग पाँच-पाँच सौ मतदाताओं ने उपस्थित होकर द्वीप प्रज्ज्वलित कर मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार होने का संकल्प लिया। प्रयास पर्व पर आज के आयोजन में सभी मतदान केन्द्रों में रंगोली बनाकर दीपों को जलाया गया जिससे पूरा माहौल दीप पर्व जैसा हो गया।
स्थानीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में अपर कलेक्टर इला तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने उपस्थित होकर दीप प्रज्ज्वलित किये तथा नैतिक मतदान की शपथ ली। इस आयोजन में दिव्यांगजनों ने भी बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला नोडल अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि जिले में इस आयोजन के लिये लगभग 12500 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। संबंधित सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रयास पर्व आयोजन की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और यह आयोजन गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड में शामिल हो जायेगा। टीआरएस कालेज ग्राउण्ड में आयोजित प्रयास पर्व आयोजन में डिप्टी कलेक्टर फरहीन खान, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, सहायक संचालक महिला बाल विकास आशीष द्विवेदी, सहायक संचालक आत्मा परियोजना प्रीति द्विवेदी सहित स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि, दिव्यांगजन तथा मतदाता उपस्थित थे।