प्रधानमंत्री मोदी करेंगे “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” का अनावरण
देश को एकता के सूत्र मे पिरोने वाले देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर देश में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया रहा है। इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज राजधानी दिल्ली में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में सरदार पटेल की पर विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं राजधानी दिल्ली में आज इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जिसे गृह मंत्री राजनाथ सिंह झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में आज के दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गु़जरात के नर्मदा किनारे स्टैच्यू आफ यूनिटी 182 मीटर ऊंची है, जो कि अब दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बन गयी है। अमेरिका का स्टैच्यू आफ लिबर्टी 93 मीटर इसके सामने अब बहुत छोटा हो गया है। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वंल्लभ भाई पटेल के नाम दुनिया का सबसे बडा स्टैच्यू आफ यूनिटी बने यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब देखा जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। स्टैच्यू आफ यूनिटी की उन्होंने 31 अक्टूबर 2013 में आधारशिला रखी थी। काम पूरा होने के बाद अब स्टैच्यू आफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बन गयी है। प्रतिमा का मूल ढांचा कंक्रीट और स्टील से बनाया गया है। इसके बनाये जाने में लगभग 44 महीने लगे हैं।