उद्योग मंत्री श्री शुक्ल पेंशनर्स एसोशियेसन के प्रांतीय स्नेह सम्मेलन में हुए शामिल

पेंशनर्स एसोशियेसन का प्रांतीय सम्मेलन आज रीवा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित खनिज एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पेंशनर्स की सभी मांगों को पूर्ण कराने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण हेतु योजनाएँ व कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है जिसके फलस्वरूप कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया। पेंशनर्स द्वारा सातवें वेतनमान का लाभ वर्ष 2016 से दिये जाने सहित एरियर्स भुगतान की मांगों को मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखते हुए इनको निराकृत कराने में अपने तरफ से हर संभव पहल करने हेतु उन्होंने आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी उदारमना हैं, वह सभी के हित में सोचते व उसे कार्यरूप में परणित भी करते हैं, अत: वह पेशंनर्स की मांगों को हल करने में अवश्य ध्यान देंगे। खनिज मंत्री ने रीवा में प्रांतीय सम्मेलन आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पेंशनर्स का सफेद शेरों की धरती में स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश बुधौलिया, जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, चन्द्रिका प्रसाद चन्द्र सहित प्रदेश भर के पेंशनर्स पदाधिकारी व पेंशनर्स उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *