सरनोबत ने निशानेबाजी में जीता स्वर्ण पदक
भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया। राही सरनोबत ने बुधवार को 25 मीटर पिस्टल के क्वालीफाइंग इवेंट में सातवां और मनु भाकर ने रिकॉर्ड शीर्ष स्थान हासिल किया था।
हालांकि 25 मीटर महिला पिस्टल इवेंट के फ़ाइनल क्लाइमेक्स मे राही और फ़ाइनल में उनकी विपक्षी निशानेबाज़ थाइलैंड की यैंगपाईबून ने पहली सीरीज़ में बराबर स्कोर किया, जिससे मुक़ाबले को पांच शॉट की दूसरी सीरीज़ में ले जाना पड़ा। इस सीरीज़ में सरनोबत ने पांच में से तीन शॉट्स पर निशाना साधा, जबकि उनकी विपक्षी खिलाड़ी केवल दो निशाने ही साध पाईं और राही ने मुक़ाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया।
राही एशियन निशानेबाज़ी में स्वर्ण जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज़ बन गई हैं।
Facebook Comments