उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की चाचीजी का दुःखद निधन

उद्योग एवं खनिज मंत्री म.प्र.शासन राजेन्द्र शुक्ल तथा प्रसिद्ध संविदाकार श्री विनोद शुक्ल की चाचीजी का आज सुबह दुःखद निधन हो गया। उद्योग मंत्री की चाचीजी श्रीमती प्रभा देवी शुुुक्ला लम्बे समय से  बीमार चल रहीं थी। बीमारी के चलते वह कई दिनों से रीवा के संजय गांधी हास्पिटल मे भर्ती थीं। लम्बी बीमारी के बाद लगभग 94 वर्ष की उम्र मे श्रीमती प्रभा शुुुक्ला ने अंतिम सांस ली। आपके पति स्व श्री उमाशंकर शुक्ल  विन्ध्य के जाने माने संविदाकार थे। आप विन्ध्य के प्रसिद्ध संविदाकार ,समाजसेवी स्व. भैया लाल शुक्ल जी के सगे छोटे भाई थे।आप अमहिया मे ही परिवार के साथ रहते थे ।श्रीमती प्रभा देवी के निधन  से परिवार से बुजुर्ग का साया उठ गया।श्री शुक्ल का बड़ा परिवार है और चाची जी सभी के आदर और श्रद्धा का केंद्र थीं।गांव के लोग हों या रिश्तेदार या परिचित सभी आपका स्नेह आशीर्वाद प्राप्त करते थे।आप अपने लोगों की एक उम्मीद थीं जहां से सभी मदद पाते थे ।मुझे कई बार चाचीजी से मिलने का मौका मिला और मैने हमेशा पाया कि चाची जी की ममता से जो भी उनके पास गया है  सिंचित हुआ है। विनम्र श्रद्धांजलि के साथ परिवार को यह दुःख सहने की ईश्वर शक्ति दे यही प्रार्थना है।

अंतिम संस्कार आज 4बजे शाम हरिहरपुर रीवा मे होगा।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *