मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संदेश में रीवा का सोलर प्लांट भी शामिल
स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जिले में आयोजित किया गया। मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित किया गया जहाँ उद्योग तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। इस संदेश में रीवा जिले की गौरवशाली उपलब्धि गुढ़ के अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट का भी उल्लेख किया गया। मुख्यमंत्री के संदेश में कहा गया है कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 750 मेगावाट क्षमता के रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना में बिजली का उत्पादन आरंभ हो गया है। इस साल के अन्त तक इसमें पूरी क्षमता में उत्पादन होने लगेगा। इस परियोजना को देशी ही नहीं विदेशों में भी सराहा गया है। इसे वल्र्ड बैंक प्रेसीडेंट अवार्ड मिला है। यह देश की पहली नवकरणीय ऊर्जा परियोजना है जिसका उत्पादन सीधे राष्ट्रीय ग्रिड में जा रहा है। यह हमारे लिये गर्व की बात है कि अब दिल्ली की मेट्रो रेल रीवा की बिजली से दौड़ेगी।