सतना से बेला सड़क निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें – राजेन्द्र शुक्ल
प्रदेश के उद्योग नीति एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार को सर्किट हाउस में एक बैठक में सतना से बेला सड़क मार्ग निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर आर.के.शुक्ला से सड़क मार्ग की प्रगति की जानकारी ली। उन्होनें संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि उच्च गुणवत्तापूर्ण तरीके से सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराया जाये। सतना-बेला मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा रहने से विन्ध्य क्षेत्र का विकास तथा आवागमन बाधित हो रहा है। बैठक में कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शुक्ला भी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से सतना-बेला निर्माण कार्य में आ रही कठिनाईयों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा कठिनाईयों का निराकरण करने के कलेक्टर को निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्य, पुल-पुलियां, अर्थवर्क, टमस नदी पुल, टापलेयर तथा निर्माण सामग्री और निर्माण साधनों की जानकारी प्राप्त की।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने दूरभाष पर रीवा-जबलपुर मार्ग की प्रगति के संबंध में निर्माण एजेंसी से चर्चा कर सतना जिला अंतर्गत अमरपाटन तथा मैहर तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में प्रारंभ सड़क निर्माण कार्य में आ रही कठिनाईयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित एस.डी.एम. को सड़क निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिये।