उद्योग मंत्री ने सोनौरा पंचायत में सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्राम विकास यात्रा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोनौरा में 238.82 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 2.60 किमी लम्बी सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार गावों के विकास और गरीबों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। केन्द्र और राज्य सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। जिनका लाभ गरीबों को मिल रहा है। आयुष्मान योजना से गरीब व्यक्तियों व उनके परिवार की गंभीर बीमारी का इलाज मुफ्त में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सोनौरा पंचायत के 470 व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में पंजीयन कराया है जिन्हें कई तरह के लाभ मिलेंगे। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये इस योजना में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जायेगी। इसकी निगरानी के लिये सोनौरा में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उद्योग मंत्री ने सोनौरा में कई अन्य निर्माण कार्यों को कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रीवा को अग्रणी जिला बनाया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मण्डी अध्यक्ष राम सिंह, पूर्व महापौर शिवेन्द्र सिंह, सरपंच वन्दना पटेल, गौ संवद्र्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, छोटेलाल पटेल सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।