सीवर लाइन के कार्य की मानीटरिंग न करने पर उद्योग मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को लगाई फटकार
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 10 में सीवर लाइन कार्य के कारण खोदी गई सड़क को ठीक से न भरने व व्यवस्थित न करने की शिकायत पर मौके पर जाकर अवलोकन किया तथा कार्य की मानीटरिंग न करने पर नगर निगम के अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई।
उद्योग मंत्री ने सीवर लाइन के लिये खोदी गई सड़क को सीमेंट से ढंकने के कार्य को ठीक से न करने तथा समुचित सिंचाई न करने से सड़क के उबड़ खाबड़ होने पर निर्माण एजेंसी के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा नगर निगम को ठीक ढंग से मानीटरिंग न करने पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि खोदी गई मिट्टी को सड़क के किनारे से उठाने के लिये शहर में कम से कम पचास ट्रैक्टर लगायें ताकि दो दिन में सड़क के किनारे की की मिट्टी उठ जाय जिससे वर्षा होने पर यह मिट्टी सड़क या नाली में न जाय।
उद्योग मंत्री ने सीवर मेन होल को सड़क सड़क के स्तर से उंचा होना या नीचा रहने पर अप्रसन्नता व्यक्त की व कहा कि इससे दुर्घटना की संभावना बनती है अत: मेन होल को सड़क के लेवल पर ही समतल किया जाना सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां भी सीवर लाइन के ऊपर सड़क सुधारी जाय वहां पूर्ण गुणवत्ता के साथ उसे बनायें वह उखड़े न और न ही असमतल हो। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सड़क में खुदाई के कारण आमजन को दिक्कतें न हों इस बात का पूरा ध्यान रखें तथा नगर निगम के अधिकारी तत्परता से मानीटरिंग करें। भ्रमण के दौरान आयुक्त नगर निगम आर.पी. सिंह, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।