उद्योग मंत्री ने सोलर प्लांट के अधूरे कार्यों के शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोलर प्लांट के अधूरे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि विश्व के इस सबसे बड़े सोलर प्लांट का लोकार्पण आगामी अगस्त महीने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा कराये जाने का प्रस्ताव है अत: शेष कार्य शीघ्र पूरे करायें।
उद्योग मंत्री ने सोलर प्लांट का भ्रमण किया तथा निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने महिन्द्रा ग्रुप द्वारा आजीविका प्रशिक्षण कार्यक्रम हुनर के तहत प्रशिक्षणार्थियों को किट प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि महिन्द्रा ग्रुप द्वारा आजीविका प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बंसल समाज के व्यक्तियों को लकड़ी के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां जमुना, श्याम, संगम छोटी आदि लगभग 30 व्यक्ति प्रशिक्षण लेकर अपने हॉथों के हुनर से कलाकृतियाँ बना रहे हैं। इसी तरह ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई का भी प्रशिक्षण महिन्द्रा ग्रुप द्वारा स्थानीय लोगों के दिया जा रहा है। इस दौरान कार्यपालन यंत्री ऊर्जा विकास निगम एस.एस. गौतम अरूण सिंह, डॉ. ओमप्रकाश मिश्रा, विपुल मिश्रा, इन्द्रेश मिश्रा व नितिन सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।