मेरे माता-पिता के नाम पर आडिटोरियम बनाकर रीवा ने हमें सौगात दी है – रणधीर कपूर

कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम से कलाओं को मिलेगा नया आयाम – उद्योग मंत्री श्री शुक्ल

02/06/2018 फिल्म जगत के ग्रेट शोमैन राजकपूर की पुण्य तिथि पर रीवा में कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का भव्य लोकार्पण किया गया। आडिटोरियम का उद्घाटन स्व. राजकपूर के पुत्र तथा प्रसिद्ध अभिनेता रणधीर कपूर ने किया। पूजा-अर्चना तथा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस आडिटोरियम का लोकार्पण किया गया। अतिथियों ने स्व. राजकपूर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया।
समारोह में उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा वालों ने आज साबित कर दिया कि वे रिश्ते बनाते हैं तो रिश्ते निभाते भी हैं। स्व. राजकपूर का विवाह रीवा में जिस बंगले से हुआ था वहीं पर कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का भव्य शुभारंभ हो रहा है। यह आडिटोरियम विन्ध्य की कलाओं, लोक नाट्य को नया आयाम देगा। रीवा की पहचान सफेद शेर के उद्भव स्थल के रूप में थी लेकिन रीवा राजकपूर की ससुराल भी है। यह आयाम रीवा के लिये देश और दुनिया से जुड़ने का नया अवसर बनेगा। राजकपूर रीवा की ब्रांडिंग का साधन बनेंगे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस तरह लता मंगेशकर तथा किशोर कुमार के नाम पर इंदौर एवं खण्डवा में राष्ट्रीय पुरस्कार देने के लिए समारोह होते हैं उसी तरह रीवा में अभिनय तथा निर्देशन के क्षेत्र का राजकपूर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाय। यह समारोह रीवा में आयोजित हो। राजकपूर महान कलाकार थे। उनके रग-रग से अभिनय टपकता था। उन्होंने रीवा को अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा याद किया। यहां तक कि अपनी पुत्री का नाम भी रीमा रखा जो बघेली में रीवा का नाम है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि रीवा कलाकारों, साहित्यकारों का क्षेत्र रहा है। यहां से सोन तथा नर्मदा नदियों को उद्गम हुआ है। यहां मनोरम प्राकृतिक स्थल तथा सुंदर प्रपात हैं। विन्ध्य क्षेत्र में फिल्मों की सूटिंग की अपार संभावना है। समारोह में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने रीवा को कलेक्ट्रेट भवन, आडिटोरियम की सौगात दी है। शीघ्र ही माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भवन की भी सौगात दी जायेगी।

समारोह के मुख्य अतिथि अभिनेता रणधीर कपूर ने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हमारे लिये खुशी और दुख दोनो का दिन है। आज के ही दिन मेरे पिता राजकपूर इस दुनिया से विदा हुये थे। रीवा के लोगों ने मेरे माता-पिता के नाम पर आडिटोरियम बनाकर हमें सबसे बड़ी सौगात दी है। इसके लिये मेरा पूरा परिवार ही नहीं पूरा फिल्म उद्योग रीवा तथा विशेषकर उद्योग मंत्री श्री शुक्ल का आभारी है। रीवा के लोगों ने मेरे माता-पिता कृष्णा राजकपूर को जो मान-सम्मान दिया है उसे हम हमेशा याद रखेंगे। समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने कहा कि राजकपूर महान अभिनेता तथा महान निर्देशक थे। मेरी तरह वे भी रीवा के दामाद थे। रीवा क्षेत्र में फिल्मों के शूटिंग से यहां के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। समारोह में अभिनेता प्रेम किशन श्रीमती उमा चोपड़ा भी उपस्थित रहीं। समारोह में विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, विधायक मनगवां श्रीमती शीला त्यागी, पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह, कमिश्नर महेश चन्द्र चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जन प्रतिनिधिगण तथा हजारों कला प्रेमी उपस्थित रहे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम – कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम के उद्घाटन के अवसर पर टीआरएस कालेज के एनसीसी मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्व. राजकपूर की फिल्मों के गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किये गये। समारोह में सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर ने मधुर गीत प्रस्तुत किये। अभिनेता अन्नू कपूर तथा अन्य कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *