मध्यप्रदेश सरकार ने विकास के क्षेत्र मे कीर्तिमान स्थापित किए हैं-प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
प्रदेश के खनिज साधन उद्योग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार ने विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होने कहा है कि मध्यप्रदेश में तेजी से कृषि विकास हुआ है, अच्छी सड़के बनी है, शैक्षणिक सुवधिओं का विस्तार हुआ है। वही लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराई जा रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार ने विकास यात्रा निकालने का प्रयास किया है। विकास यात्रा वही सरकार निकालने का साहस कर सकती है जो हर क्षेत्र में प्रगति एवं विकास के मापदण्ड स्थापित किये हों। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा असंगठित मजदूरों के लिये संचालित असंगठित श्रमिक कल्याण योजना एक अभिवन योजना है ऐसी योजना देश में ही नही विदेशों में भी संचालित नही है। उन्होने कहा कि असंगठित श्रमिक योजना के अंतर्गत शहडोल जिले के लगभग 60 प्रतिशत लोग इसके दायरे में आयेगें। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि असंगठित श्रमिक कल्याण योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो इसके लिये ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समितियां गठित की जायेगी, तथा योजना का प्रभावी कियान्वयन हो तथा योजना का लाभ पात्र हितग्राही को मिले इसकी समुचित ब्यवस्था की जावेगी। प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल आज ब्यौहारी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खामंड़ाड में विकास यात्रा के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने विकास के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है सरकार ने विकास की गंगा बहाई है। उन्होने कहा कि असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का निरंतर पंजीयन किया जा रहा है। इस योजना के दायरे में आने वाले हितग्राहियों के बच्चों को मध्यप्रदेश सरकार कक्षा पहली से उच्च शिक्षा ग्रहण करने तक निःशुल्क शिक्षा मुहैया करायेगी। मध्यप्रदेश सरकार ऐसे हितग्राहियों के बच्चों की फीस भरेगी इस योजना के दायरे में आने वाले भूमिहीन लोगों को मध्यप्रदेश सरकार घर बनाने के लिये भूमि का पट्टा मुहैया करायेगी तथा आवास बनाने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता भी मुहैया करायेगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पूर्व 06 हजार रूपये की राशि एवं प्रसव के पश्चात 12 हजार रूपये की राशि मुहैया कराई जावेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि, असंगठित मजदूर परिवारों को मध्यप्रदेश सरकार सस्ते दर पर बिजली मुहैया करायेगी असंगठित परिवारों को सिर्फ 200.00 रूपये प्रतिमाह की दर पर बिजली मुहैया करायेगी। उन्होने कहा कि, असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत 13 जून से 30 जून तक श्रमिक परिवारों को पहचान पत्र मुहैया कराये जावेगें। उन्होने कहा कि असंगठित श्रमिक कल्याण योजना मध्यप्रदेश सरकार की अभिनव योजना है इससे गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों की सामाजिक सुरक्षा सशक्त होगी। प्रभारी मंत्री ने भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही आयुष्मान योजना की चर्चा करते हुये कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत भारत के लगभग 50 करोड़ लोगों का स्वास्थ्य बीमा कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य बीमा होने के बाद गरीब और कमजोर तबके के लोगों का देश में प्रतिष्ठित चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार कराया जावेगा। उन्होने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों को निःशुल्क उपचार मुहैया कराया जावेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाखों आवासो का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत खामडाड में लगभग 33 आवास बनकर तैयार हो गये है। उज्जवला योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खामंडाड में 173 लोागों को निःशुल्क गैस कनेक्सन प्रदाय किये गये है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास येाजना सरकार की अभिनव योजना है इस योजना के अंतर्गत आगामी 2022 तक सबके लिये पक्के मकान बनाये जावेगंें। समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक श्री वीरेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है। उन्होने कहा कि पहले ऊंचे ब्याज दरों पर किसानों को ऋण मुहैया कराया जाता था आज अगर कोई किसान ऋण लेता है तो उसे शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जाता है। उन्हांेने कहा कि आज गावों का काया कल्प हुआ है गावों में अच्छी सड़के बनी है अच्छी स्कूल है। कार्यक्रम को कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा उज्जवला योजना के हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्सन वितरित किये गये। समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृष्णा पटेल, श्री द्वारिका राठौर, श्री राजेश सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष ब्यौहारी, श्री शत्रुधन पटेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष उज्जवल केशरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. कृष्ण चैतन्य, श्री रामस्वरूप चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत ब्यौहारी श्री अनिल सिंह एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें।