भारत को झोपड़ी मुक्त बनाने का कार्य कर रही है सरकार-मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल
मध्य प्रदेश शासन के उद्योग एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि सभी लोगों का सपना होता है कि उनका एक अच्छा मकान हो, किंतु गरीबी के कारण कई व्यक्ति इस सपने से वंचित रह जाते थे। अब भारत सरकार ने सभी गरीबों को पक्के मकान देने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा है कि भारत को झोपड़ी मुक्त बनाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। उन्होने कहा कि सन् 2022 तक सभी व्यक्तियों के पक्के मकान होंगे। उन्होने कहा कि सिर्फ गोहपारू में ही लगभग 98 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तैयार कर लिये गये हैं तथा अन्य मकानों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मुफ्त मे गैस कनेक्शनों देने का एक ऐतिहासिक काम किया है। उन्होने बताया कि शहडोल जिले में महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शनों तेजी से दिये जा रहे हैं तथा इस कार्य को तेजी से पूर्ण कर लिया जायेगा। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज विकास यात्रा के तहत गोहपारू में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मुहैया कराया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आयकर दाता, शासकीय सेवक तथा जिनके पास ढाई एकड़ से अधिक भूमि हैं ऐसे किसान इस योजना के दायरे में नहीं आयेंगे। उन्होने कहा कि इस योजना के अंतर्गत शहडोल जिले के लगभग 70 प्रतिशत लोग आयेगें। उन्होने कहा कि जनकल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों के इलाज के लिये निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी, महिलाओं को गर्भावस्था में 4 हजार रूपये की राशि तथा बच्चे के जन्म के बाद 12 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी तथा गरीब तबके के लोगों को फ्लैट रेट पर 200 रूपये महीने की दर से बिजली प्रदाय की जायेगी। उन्होने कहा कि इस योजना के हितग्राहियों से स्कूल की फीस नहीं ली जायेगी। हितग्राहियों के बच्चें मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं उच्च शिक्षा निःशुल्क ग्रहण कर सकेंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्मयंत्री जनकल्याण योजना की निगरानी के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति बनाई जायेगी, यह समिति योजना की मॉनीटरिंग करेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना एक अभिनव योजना है। इस योजना को सफल बनाना हम सभी की जबाबदेही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगर यह योजना सफल हो गई तो इससे सामाजिक बदलाव आयेगा। प्रभारी मंत्री ने आयुष्मान योजना के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि आयुष्मान योजना 2011 में हुई सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्शण के अनुसार बनाई जा रही है। इस योजना के दायरे में देश की लगभग 50 करोड़ की आबादी आयेगी, जिन्हे 5 लाख रूपये तक का उपचार निःशुल्क मुहैया कराया जायेगा। उन्होने कहा कि इस योजना के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी मध्यप्रदेश सरकार ने विकास के आयाम तय किये हैं। मध्यप्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है, मध्यप्रदेश में आज 19 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। हम कृषि उत्पादन में पंजाब और हरियाणा से आगे हैं। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में शानदार सड़कें बन रही हैं, रीवा से शहडोल मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ होगा। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत लगभग 4 लाख 50 हजार बेटियों का विवाह किया गया है। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि गोहपारू क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि गोहपारू में महाविद्यालय बनाया जा रहा है, गोहपारू क्षेत्र में अच्छी सड़कों का जाल बिछाया गया है, आईटीआई भवन का निर्माण किया गया है तथा दियापीपर जलाशय का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ होगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उज्जवला योजना के हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शनों का वितरण किया, वहीं पट्टों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, कलेक्टर श्री नरेश पाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, अध्यक्ष जनपद पंचायत गोहपारू श्रीमती नीलम सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य श्री तेजप्रताप उइके, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गोहपारू श्री सुधीर प्रताप सिंह, श्री इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, श्री रविकरण त्रिपाठी, सरपंच श्रीमती चंद्रवती सिंह, श्री कमलेष तिवारी, श्री मार्तण्ड त्रिपाठी, श्री बालाजी मिश्रा, श्री दुर्गा तिवारी, श्री गजेंद्र चतुर्वेदी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।