प्रभारी मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं तथा निराकरण के दिये निर्देश
मध्य प्रदेश शासन के खनिज संसाधन उद्योग एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज ग्राम पंचायत दियापीपर के भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। प्रभारी मंत्री ने गांव के लोगों की सड़क की मांग करने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को तलब कर सड़क निर्माण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये तथा सड़क का निर्माण कार्ययोजना के अनुरूप करने के निर्देश दिये। चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को गांव में राशन दुकान खोलने की मांग की। जिस पर प्रभारी मंत्री ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Facebook Comments