राष्ट्रमंडल खेलों के 9वें दिन भारत के हिस्से में आए 3 गोल्ड

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 9वें दिन रेसलिंग, निशानेबाजी और बॉक्सिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम, तीन गोल्ड के साथ कई खिलाड़ियों ने किया पदकों पर कब्जा|

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 9वें दिन भी भारतीय पहलवानों का दमख़म देखने को मिला। पुरूषों के 65किलोग्राम भार वर्ग में बजरंग पूनिया ने वेल्स के केन चेरिग को पहले ही राउंड में चारों खाने चित कर 10–0 की बढ़त के साथ मुक़ाबले को अपने नाम किया। पूरे मैच के दौरान बजरंग वेल्स के पहलवान पर हावी रहे और उन्होने केन चेरिग को मैच में वापसी में कोई मौका नहीं दिया।

निशानेबाजी में तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। दोहरी खुशी की बात ये है कि सिल्वर मेडल भी भारत की ही अंजुम मोदगिल को मिला। तेजस्वनी ने कुल 457.9 का स्कोर लगाया जबकि अंजुम ने 455.7 अंको का स्कोर लगाने में कायमाब रही।

15 वर्षीय अनीश भानवाला ने पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता, भनवाला ने गोल्ड मेडल के साथ ही नया गेम्स रिकॉर्ड भी बनाया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *