चारा घोटाले के चौथे मामले में भी लालू यादव दोषी करार

बिहार में 90 के दशक में हुआ चारा घोटाला देशभर में चर्चा का विषय रहा है और बीते कुछ महीनों से ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में है| सोमवार को लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े चौथे मामले में भी दोषी ठहराया गया| इससे पहले 3 अन्य मामलों में लालू यादव सजा काट रहे हैं|दुमका कोषागार से जुड़े मामले में लालू यादव समेत 19 आरोपियों को दोषी करार दिया गया, जबकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत 12 अन्य को बरी कर दिया गया| लालू प्रसाद को जिन धाराओं में दोषी करार दिया गया है उसके मुताबिक कम से कम एक और अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है|
चारा घोटाला बिहार का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला था, जिसमें पशुओं को खिलाए जाने वाले चारे के नाम पर 950 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से फर्जीवाड़ा करके निकाले गए थे| इस घोटाले के कारण लालू यादव को अपने पद से त्याग पत्र देना पड़ा था|
यह चौथा मामला है जिसमें लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है|  दुमका कोषागार से करीब 3.76 करोड़ रुपये की अवैध निकासी को लेकर सीबीआई ने 1996 में एफआईआर दर्ज की थी|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *