प्रधानमंत्री ने बाड़मेर में रिफ़ाइनरी के कार्य का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बाड़मेर में एचपीसीएल की रिफाइनरी के काम का किया शुभारंभ, 4 साल में पूरी होने वाली इस परियोजना से चालीस हजार नौकरियां सृजित होंगी।

  43 हज़ार करोड़ की लागत से बनने वाली इस रिफाइनरी का काम अगले चार सालों में पूरा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने बनने वाली रिफाइनरी का मॉडल भी देखा। ये रिफाइनरी राजस्थान के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाऐगी।
प्रधानमंत्री ने बाडमेर की धरती पर रिफाइनरी की कल्पना के लिए भैरोसिंह शेखावत को याद किया तो वहीं जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की कामना भी की। साथ ही उन्होने कहा कि ग़रीबों के उत्थान के लिए ही उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और सरकार की उज्जवला,सौभाग्य सहित जन-धन जैसी कई योजनाओं का लक्ष्य सभी का विकास समावेशी विकास ही है।  हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और राजस्थान सरकार की संयुक्त परियोजना के तहत 4500 एकड़ ज़मीन में रिफाइनरी कम पेट्रो कैमिकल्स का निर्माण होगा। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि ये राजस्थान के विकास में सहायक तो होगी। साथ ही ये अपनी तरह की पहली रिफाइनरी सह पेट्रो केमिकल यूनिट होगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *