16536 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण के साथ मध्यप्रदेश अव्वल

ग्रामीण सड़क निर्माण की दिशा मे मध्यप्रदेश मे सर्वाधिक कार्य हो रहा है । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत ज़्यादातर गाँव बारहमासी सड़क से जुड़ चुके हैं या जुड़ रहे हैं । इस योजना से छूटे गावों को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ा जा रहा है । प्रदेश को बीमारू राज्य से विकासशील तथा विकसित राज्य बनाने की दिशा मे इन सड़कों विशेष योगदान मिल रहा है । एक नजर मे यदि मध्यप्रदेश मे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की प्रगति देखें तो कुछ इस तरह है । मध्यप्रदेश मे अभी तक  77157 किमी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क स्वीकृत हुईं जिसमे 67715 किमी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । इस निर्माण कार्य के लिये 24475 करोड़ रुपये स्वीकृत हुये जिसमे से 19535 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं । 18710 की संख्या मे स्वीकृत सड़कों मे से 16536 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । निर्मित हुयी सड़कों मे 25215 किमी वह सड़कें हैं जो अभी पाँच वर्ष के संधारण गारंटी मे हैं । 42500 कि मी सड़के ऐसी हैं जो पाँच से दस वर्ष पुरानी हैं । 22900 कि मी सड़कों का नवीनीकरण किया जा चुका है । प्रदेश सरकार प्रत्येक गाँव को बारहमासी सड़क से जोड़ने कि लिये संकल्पवान है और उसी संकल्प का परिणाम है  कि  प्रदेश का एक एक गाँव बारहमासी सड़क से जुड़कर विकास कि मुख्यधारा मे आ रहा है ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *