राजनैतिक दलो के समक्ष व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन का प्रदर्शन

सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले मे पहलीबार उपयोग मे लाई जाने वाली व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन का प्रदर्शन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के समक्ष किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शुक्ला की उपस्थिति में तकनीकी मास्टर ट्रेनर द्वारा विधिवत संचालन का प्रदर्शन किया गया। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो ने स्वयं बैलेट यूनिट मे वोट डालकर डाले गये वोट के बारे में व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन पर देखकर पूर्ण संतुष्टि हासिल की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र मे होने जा रहे उप निर्वाचन के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन बी.यू. और सी.यू. के साथ इस बार व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन भी उपयोग की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन के संचालन एवं प्रक्रिया की जानकारी देते हुये बताया कि वोटर वेरीफाईड पेपर आडिट ट्रेल मशीन में मतदाता द्वारा बी.यू. मे वोटिंग करने के बाद जिस उम्मीदवार को वोट किया गया है उसकी जानकारी स्लिप मे सात सेकेण्ड तक दिखाई देगी और इसके बाद बीप के साथ ही वह स्लिप अपने आप कटकर नीचे सुरक्षित बाक्स मे गिर जायेगी और उस वोटर द्वारा किया गया मतदान पूरा होगा। इस प्रकार वोटर यह जान सकेगा कि जिस उम्मीदवार को उसने वोट दिया है उसका वोट उसी के पक्ष मे काउन्ट हो रहा है। व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन पर यह प्रदर्शन केवल मतदाता ही देख सकेगा जिसने वोटिंग की है। इस प्रकार डाले गये मतो की गोपनीयता बरकरार रहेगी। विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के मतदान केन्द्रो मे मतदाताओ की जानकारी एवं इसके प्रयोग के संबंध में 22 अक्टूबर से तीन प्रचार रथ एल.ई.डी. वैनो द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बी.यू. और सी.यू. की तरह ही माकपोल की प्रक्रिया के दौरान इसका उपयोग होगा तथा वोटिंग के पश्चात् बी.यू. और सी.यू. की तरह सुरक्षित सीलिंग कर स्ट्रांग रूम में इसे भी रखा जायेगा। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.धुर्वे, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र अग्रवाल और एन.सी.पी. के ओमीशंकर तिवारी सहित जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला और एन.आई.सी. के इंजीनियर मनोहर कुमार, ई.व्ही.एम. प्रकोष्ठ प्रभारी अरविन्द गुप्ता एवं मास्टर ट्रेनर व्ही.व्ही.पी.ए.टी. भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *