कर्मठ विश्वकर्मा समाज सृजन की प्रेरणा देता है -उद्दोग मंत्री राजेंद्र शुक्ल

उद्योग मंत्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में शामिल हुये

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बड़ी पुल स्थित विश्वकर्मा मंदिर में पंहुचकर भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की और विश्वकर्मा समाज के लोगों से भेट कर उन्हें विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी। इस मौके पर महापौर ममता गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, जी पी विश्वकर्मा, द्वारिका प्रसाद विश्वकर्मा, मंगल प्रसाद विश्वकर्मा, विश्राम विश्वकर्मा, रामाधार विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा समाज कर्मठ समाज है। विश्वकर्मा समाज की एकता से अन्य समाज के लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त होता रहे जिससे हम मानव समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति करते रहें। उद्योग मंत्री ने अपने उद्बोधन में देश व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने सामाजिक संगठनों के व्यक्तियों से आह्वान किया कि वह शासन की इन योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचायें। इस दौरान उद्योग मंत्री ने विश्वकर्मा समाज के दसवीं और बारहवी के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। महापौर ममता गुप्ता ने  विश्वकर्मा समाज के कौशल की सराहना करते हुये कहा कि यह समाज श्रम पर विश्वास करता है। उन्होंने अपने संबोधन में बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी बराबरी का दर्जा देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा विश्वकर्मा ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *