स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत विशेष जागरूकता एवं श्रमदान पखवाड़े का उद्दोग मंत्री के मुख्य आतिथ्य मे हुआ शुभारंभ

स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा विषय पर विशेष जागरूकता एवं श्रमदान पखवाड़ा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक संचालित होगा। जिसका औपचारिक शुभारंभ आज उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उद्योग मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश के साथ रीवा में भी स्वच्छता जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ हो रहा है। भारत में इन तीन वर्षों में अभूतपूर्व स्वच्छता का माहौल निर्मित हुआ है। पूरे देश में गांव और शहर के लोग स्वच्छता के प्रति संवेदनशील व जागरूक हुये हैं। शहर के कचरे के निपटान हेतु घर-घर से कचरे का संग्रह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहड़िया में कचरा प्लांट लगाया जा रहा है। जिसके द्वारा पांच मेगावाट बिजली भी बनेगी। इस प्लांट में रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली जिले के 28 नगरीय निकायों का कचरा एकत्रित किया जायेगा। यह प्लांट शीघ्र ही अपना कार्य प्रारंभ कर देगा। गंदे पानी की निकासी हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाकर शहर में अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम बनाने का कार्य प्रारंभ है। उद्योग मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान में जन-जन को जुड़ने की आवश्यकता है। तभी हम इस अभियान में सफल होंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद जर्नादन मिश्र ने कहा कि विगत तीन वर्षों में स्वच्छता के मामले में काफी जन जागरूकता पैदा हुई है। नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिससे सभी जगह स्वच्छता बनी रहे।
इस अवसर पर महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प (स्वच्छता ही सेवा) को पूरा करने के लिये हम सभी नागरिकों को स्वच्छता को अपना आचरण बनाकर कार्य करना होगा। स्वच्छता के क्षेत्र में पिछले वर्ष नगर निगम रीवा ने बेहतर कार्य करते हुये समूचे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़ते हुये शहर का प्रथम पुरस्कार पाया था। इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में हमें और बेहतर प्रदर्शन करना है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुये कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि स्वच्छता को जन आंदोलन बनाये जाने हेतु स्वच्छता जन जागरूकता पखवाड़ा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2017 तक चलाया जायेगा। जिसका आज यहां शुभारंभ नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये संयुक्त रूप से किया गया है। इसके अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रों के अस्पतालों, स्कूलों, थानों एवं वार्डों के मध्य स्वच्छता के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक कार्य होंगे। अपने-अपने क्षेत्र में प्रथम आने वाले समूहों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर भी स्वच्छता  प्रतियोगिता होगी तथा उन्हें भी पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने जनमानस को स्वच्छता जन जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर योगदान देने का आहवान किया।
इस दौरान उद्योग मंत्री ने उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। स्वच्छता जागरूकता रैली रीवा शहर से रवाना होकर ग्राम कोठी तक गई। जहां पर जल संरक्षण के तहत बोरी बंधान कार्य में लोगों ने अपना श्रम दान दिया।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत सी.ई.ओ. मयंक अग्रवाल, पार्षद प्रकाश सोनी, नीरज पटेल, मनीष श्रीवास्तव, सतीश सिंह, डिप्टी कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, कार्यपालन यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला, जन अभियान परिषद के प्रवीण पाठक सहित जिला व निगम प्रशासन अधिकारी, कर्मचारी, शहर के गणमान्य नागरिकगण एवं स्वयं सेवी संगठन तथा एनजीओ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सम्पत्ति अधिकारी अरूण मिश्र द्वारा किया गया।
ग्रामीण स्वच्छता एवं जल रोको अभियान प्रारंभ – ग्रामीण स्वच्छता एवं जल रोको अभियान का आज रीवा जनपद अंतरगत कोठी गांव में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सभी लोग अपने शौचालयों का उपयोग करें तथा जिनके शौचालय नहीं बने हैं वह शौचालय निर्माण करायें। उन्होंने ग्रामवासियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। उद्योग मंत्री ने कहा कि पानी रोकने हेतु ग्रामवासी समवेत हों ताकि खेत का पानी खेत में व गांव का पानी गांव में रूके।
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ भारत के प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने में सभी सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि शौचालय के उपयोग से बीमारी नहीं होगी। इस दौरान जनपद अध्यक्ष के.पी. त्रिपाठी ने जिले को प्रथम स्थान दिलाने हेतु सभी से अपनी भूमिका का निर्वहन करने की अपेक्षा की। इससे पूर्व जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल ने स्वच्छता पखवाडा अंतरगत होने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में महापौर ममता गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिक निगम सतीश सोनी, कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार जनपद सीईओ प्रवीण दुबे, उप संचालक रोजगार अनिल दुबे, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे सहित अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सी.एल.सोनी ने किया।
भुआ नाले के पानी रोको अभियान में किया गया श्रमदान:- पानी रोको अभियान अंतरगत भुआ नाले में उद्योग मंत्री, सांसद, महापौर, सहित कलेक्टर एवं शासकीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बोरी बंधान कार्य में श्रमदान किया

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *