इसरो के पूर्व अध्यक्ष यू आर राव दिवंगत

जाने माने अंतरिक्ष वैज्ञानिक एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष यू आर राव का  बीमारियों के चलते आज यहां निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे । भारत के पहले सेटेलाइट आर्यभट्ट के पीछे राव का ही दिमाग था और उन्होंने देश के प्रमुख अंतरिक्ष कार्यक्रमों को निर्देशित किया था ।
राव ने कल देर रात करीब तीन बजे अपने निवास परअंतिम सांस ली। भारत के 1975 में पहले अंतरिक्ष कार्यक्रम आर्यभट्ट से लेकर इसके चंद्रमा मिशन (चन्द्रयान-1) और मंगल (मंगलयान) और प्रस्तावित आदित्य सौर मिशन तक इसरो के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में किसी ना किसी रूप में राव शामिल रहे।
सेटेलाइट तकनीक स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का भी उन्हें श्रेय दिया जाता है। इस सेटेलाइट से भास्कर, एप्पल, रोहिणी, इनसैट-1 और इनसैट-2 श्रृंखलाओं की बहुउद्देशीय संचार और मौसम सेटेलाइट, आईआरएस-1ए, आईआरएस-1बी, आईआरएस-1सी और दूर संवेदी उपग्रह 1 डी सहित उपग्रहों के एक विस्तृत कार्यक्रम का शुभारंभ शुरू हुआ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *