उद्योग मंत्री कल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

प्रदेश के खनिज साधन, उद्योग और रोजगार प्रवासी भारतीय विभाग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज 3 जून को रेवांचल एक्सप्रेस से प्रातः 8 बजे रीवा आयेंगे।
उद्योग मंत्री प्रातः 11 बजे ढ़ेरा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतरगत स्थापित एस.एस. इंटरप्राइजेज का शुभारंभ करेंगे तथा ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत युवाओं को संबोधित करेंगे। श्री शुक्ल दोपहर 2:30 बजे ग्राम शिवपुरा में श्रीनाथ फ्लाइऐश इंटरप्राइजेज का उद्घाटन करने के उपरांत दोपहर 3 बजे सुरसा में ए.एस.एस. इन्डस्ट्रीट (प्रोफाइल सीट निर्माण इकाई) के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
भ्रमण की श्रृंखला में मंत्री जी अपरान्ह 4 बजे अमिलकी में रीवा गोविन्दगढ़ मार्ग में रेलवे चेनेज 17250 मीटर पर आर.ओ. बी-पुल का शिलान्यास करेंगे। उद्योग मंत्री शाम 6 बजे राजनिवास में विधवा पेंशन सहित अन्य पेंशन योजनाओं के वितरण व प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
खनिज मंत्री 4 जून को शाम 5 बजे भिटवा-अटरिया सड़क का लोकार्पण व शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटवा के भवन  भूमि पूजन सहित अन्य कार्यों का भी भूमि पूजन करेंगे। मंत्री जी रात्रि 7:30 बजे सतना प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 10 बजे वापास रीवा आ जायेंगे। उद्योग मंत्री 5 जून को प्रातः 6 बजे रीवा से शहडोल रवाना होंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *