उद्योग मंत्री ने निर्माणाधीन कुलपति आवास का किया निरीक्षण

निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश

उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय थाने के पीछे बन रहे निर्माणाधीन कुलपति आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये और संबंधित से सप्ताहवार विभिन्न कार्यों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली। उद्योग मंत्री ने कहा कि एक से डेढ़ महीने के बीच में आवास के निर्माण का कार्य पूरा किया जाय। उन्होंने लैण्डस्केपिंग की प्लानिंग कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आवास के छत, प्लास्टर, लान का कार्य, आवास के लिये पहुंच मार्ग सहित अन्य कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाय। इस हेतु आवश्यकतानुसार श्रमिकों की संख्या बढ़ायें। लान बनाने हेतु स्तर का निर्धारण कर इसमें लगने वाली मिट्टी का भी आकलन किया जाय व लान का निर्माण भी शीघ्र पूरा किया जाय। मंत्री ने आवास के आसपास वृक्षारोपण किये जाने की बात कही। उन्होंने संबंधितों को आवास निर्माण कार्य पूरा किये जाने तक नियमित निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 27 मई को पुनः निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जायेगा। अतः यह सुनिश्चित करें कि अधिकांश कार्य पूर्ण रहे। निरीक्षण के दौरान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.एन.सिंह यादव, कुलसचिव आनंद कुमार,  विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे सहित संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *