शहडोल जिले का सर्वांगीण विकास सरकार की प्रतिबद्धता- श्री राजेंद्र शुक्ल

rajendra shukla

rajendra shukla

प्रभारी मंत्री का बकहो ग्राम पंचायत में किया गया नागरिकों द्वारा सम्मान

प्रदेश के खनिज संसाधन, उद्योग और व्यापार मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि शहडोल जिले के सर्वांगीण विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। शहडोल जिले के नागरिकों की मांग पर शहडोल को संभागीय मुख्यालय बनाया गया। शहडोल में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और विश्वविद्यालय की शुरूआत की गई तथा ग्राम पंचायत बकहो के नागरिकों की बहुत पुरानी मांग को पूरा करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बकहो को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई है। उन्होने कहा है कि आदिवासी बहुल शहडोल जिले का सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। शहडोल जिले में स्वास्थ्य सुविधाओ के विस्तार के साथ-साथ शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, दूर दराज के गावांे को जोड़ने के लिये सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं अनुसूचित जाति एंव जनजाति के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। शहडोल जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिये सर्वसुविधायुक्त छात्रावासों, आश्रमों का निर्माण किया गया है, वहीं दूर दराज के क्षेत्रों में भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने के प्रयास किए गए हैं। जिसका लाभ दूर दराज के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों, गरीबों, कमजोर तबके के लोगों के विकास के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां गरीब और कमजोर तबके के लोगों को प्रदेश सरकार 1 रूपए किलों की दर पर खाद्यान्न और नमक मुहैया करा रही है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल सोमवार को शहडोल जिले के ग्राम पंचायत बकहो में ग्राम पंचायत बकहो को नगर पंचायत घोषित किए जाने उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं ओर युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। रोटी, कपडा, मकान और पढ़ाई-लिखाई एवं रोजगार का इंतजाम प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री ने कहाकि प्रदेश में किसानों को समुचित सिंचाई सुविधाएं और बिजली मुहैया कराई जा रही है, जिसके कारण मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। प्रदेश सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, वहीं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से हजारों बुजुर्गों को प्रदेश सरकार ने तीर्थ दर्शन कराया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है अब महिलाएं स्वच्छ और शुद्ध वातावरण में भोजन तैयार कर रही है यह योजना महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए वरदान साबित हुई है। मध्यप्रदेश में वर्षों से काबिज लोगों को घर बनाने के लिये भू-अधिकार पत्र दिए जा रहे हैं। शहडोल जिले में लगभग 83 हजार हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण कर दिया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य है कि किसी को भी घर विहीन नहीं रखा जायेगा। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक जैतपुर श्री जयसिह मरावी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने इस आदिवासी बहुल जिले को विकास के माध्यम से नई पहचान दिलाई है। शहडोल जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्व विद्यालय सहित अनेक कार्य किये जा रहे हैं जिसका लाभ जिले के नागरिकों को मिलेगा। उन्होने कहा कि नागरिकों का भी यह कर्त्तव्य है कि वे जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये अपना योगदान दें। समारोह में प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा उज्जवला योजना के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, श्री वीरेश सिंह रिंकू, श्री अमित मिश्रा, श्री मार्तण्ड त्रिपाठी, श्री संतोष लोहानी, श्री अंकुर शर्मा, श्री चंद्रेश द्विवेदी, श्री अनिल द्विवेदी, श्री रिंकू वर्मन, श्री नरेंद्र दुबे, श्री महेश भागदेव एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *