मध्यप्रदेश में गरीब परिवारों के लिए बनाए जाएंगें 8 लाख आवास – मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल

shahdol-13-9-2016-5b

प्रदेश के खनिज संसाधन, उद्योग और व्यापार मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश में गरीबो के लिये आगामी 2 वर्षों में लगभग 8 लाख आवास बनाए जाएंगें। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्षों से काबिज लोगों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया जायेगा। भू-अधिकार पत्र मिलने से वर्षो से काबिज गरीबों को परिवारों को अब कोई नहीं हटा सकेगा। उन्होने कहा कि गरीब परिवारों को घरा बनाने के लिये 30 बाई 30 का मध्यप्रदेश सरकार पट्टा मुहैया करायेगी तथा घर बनाने के लिये 3 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता मुहैया करायेगी ताकि गरीब और कमजोर तबके के लोग आदर्श जीवन जी सकें। उन्होने कहा कि आज मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश को देश का नम्बर-1 राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है। उन्होने कहा कि इसमें गणमान्य नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि लोगों का सहयोग और लोगों की भागीदारी भारत को महाशक्ति बनाने से नहीं रोक पाएगी। उन्होने कहा कि भारत को महाशक्ति बनाने के लिये सभी नागरिकों का अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। प्रभारी मंत्री ने कहाकि धनपुरी के कॉलेज कॉलोनी को सीलिंग मुक्त किये जाने पर मैं नगर के नागरिकों को बधाई देता हूँ तथा अपेक्षा करता हूँ कि नागरिक धनपुरी को और अधिक सुंदर और स्वच्छ नगर बनायें। प्रभारी मंत्री सोमवार को धनपुरी नगर को सीलिंग मुक्त घोषित किये जाने के संदर्भ में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि धनपुरी, बुढ़ार और शहडोल में विकास की अपार संभावनाएं है। मुख्मयंत्री द्वारा धनपुरी की पेयजल व्यवस्था हेतु लगभग 16 करोड़ रूपए की योजना स्वीकृत की गई है। उन्होने कहा कि धनपुरी नगर में कचरे का ठीक से प्रबंधन हो इसके भी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि धनपुरी और बुढ़ार में व्यापार की विपुल संभावनाएं हैं जिसे और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, इस दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला का शाल एवं श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयसिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, श्री वीरेश सिंह रिंकू, श्री अमित मिश्रा, श्री मार्तण्ड त्रिपाठी, श्री संतोष लोहानी, श्री अंकुर शर्मा, श्री चंद्रेश द्विवेदी, श्री अनिल द्विवेदी, श्री रिंकू वर्मन, श्री नरेंद्र दुबे, श्री महेश भागदेव एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *