कल उद्योग मंत्री देंगे रीवा को बड़ी सौगात

picsart_09-08-10-42-12

ज्ञात रहे कि जनसंपर्क मंत्री पद के उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए आपने रीवा में इस परिसर के स्थापना की स्वीकृति प्रदान की थी |उस समय की गई पत्रकार वार्ता में जब आपने इस परिसर के स्थापना की घोषणा की तो पत्रकारों ने करतल ध्वनि से इस घोषणा का स्वागत किया था  5 सितम्बर 2016 की पत्रकार वार्ता में जब आपने 9 तारीख को इसके शुभारम्भ  करने की जानकारी पत्रकारों को दी तब पत्रकारों ने आपको इस अच्छे कार्य के लिए बधाई तथा साधुवाद दिया |इस माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जन संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर का शुभारंभ कल  9 सितम्बर को प्रदेश के  वाणिज्य उद्योग, रोजगार एवं प्रवासी भारतीय तथा खनिज साधन  मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा किया जायेगा ।
स्थानीय ऋतुराज पार्क कोठी कम्पाउण्ड में प्रातः 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रो. बृजकिशोर कुठियाला करेंगे। कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा ने आगंतुकों से गरिमामयी उपस्थिति का अनुरोध किया है।

यह विश्वविद्यालय देश का ऐसा अग्रणी संस्थान है जो पत्रकारिता एवं जनसंचार की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर शोध व अनुसंधान का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है |आज देश भर में लगभग 5 हजार से ज्यादा ऐसे पत्रकार व मीडिया कर्मी हैं जो टी वी तथा प्रिंट माध्यम में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं उनमें से कई ख्यातिनाम संपादक व जनसंचार विशेषज्ञ यहीं के छात्र रहे हैं |यदि विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त देशभर के शिक्षण संस्थानों के छात्रो को मिला दिया जाये तो लगभग सवा लाख छात्र इस विश्वविद्यालयसे जुड़े हैं |

विश्वविद्यालयमें जनसंचार,पत्रकारिता ,टी वी -पोर्टल, कम्पूटर जर्नलिज्म ,जनसंपर्क विज्ञापन ,फिल्म व ब्राडकास्टिंग जर्नलिज्म से जुड़े डिप्लोमा ,डिग्री ,पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ,एमफिल ,पी एचडी से जुड़े कोई 30से ज्यादा पाठ्यक्रम हैं व अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय स्तर के सेमीनार, संगोष्ठियाँ व व्याख्यानमाला संचालित है |रीवा परिसर में अभी प्रारंभिक तौर पर तीन पाठ्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं जिसमें पीजीडीसीए,बीसीए व बीए मास कॉम हैं |आंगे के पाठ्यक्रम संचालन हेतु नवीन परिसर की भव्य अधोसंरचना हेतु 5 एकड़ भूमि चिंहित की जा चुकी है कोशिश होगी कि 3 वर्ष के भीतर विश्वविद्यालय के भव्य व सुसज्जित परिसर का लोकार्पण कर दिया जाए |

उद्दोग मंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा था की रीवा इस क्षेत्र का मुख्य शैक्षणिक केंद्र है इसलिए यह पत्रकारिता एवं जनसंचार के उच्च शिक्षा का केंद्र यहाँ की इस आवश्यकता की पूर्ति भी करेगा इस विश्वविद्यालय के शुरू हो जाने से यहाँ मीडिया का राष्ट्रीय स्तर का अकादमिक वातावरण बनेगा |जिस हिसाब से रीवा का विकास हो रहा है तथा औद्दोगिक पूंजी निवेश की संभावना बनी है उससे निश्चित ही बड़े मीडिया घराने रीवा की ओर आकर्षित होंगे |विन्ध्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरुरत है उनके प्रोत्साहन की ,कौशल विकास और एक्सपोजर की |पत्रकारिता व जनसंचार का यह राष्ट्रीय संस्थान निश्चित ही ऐसा वातावरण उपलब्ध कराएगा |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *