कोई गरीब जरूरतमंद भूखा न सोये, राजेन्द्र शुक्ल द्वारा सतत मदद तथा मॉनिटरिंग

रीवा 17 अप्रैल. आज पूरा विश्व कोविड-19( कोरोना) महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है ।हमारा देश भी उससे अछूता नहीं है और न ही हमारा प्रदेश । लेकिन सौभाग्य की बात है कि अभी तक प्रदेश के कुछ जिलों में यह महामारी नहीं फैली उनमें से एक रीवा जिला भी है ।आज पूरा देश लाक डाउन है ऐसे समय में लोगों के खाने-पीने की समस्या न हो सरकार के साथ समाज के सभी लोग सक्रिय हैं ।रीवा में भी अलग-अलग स्वयंसेवी संगठन  राजेन्द्र शुक्ल रीवा विधायक व पूर्व मंत्री के मार्गदर्शन में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कच्चा तथा पका भोजन मुहैया करा रहे हैं ।रीवा में जहां 10000 परिवारों के बीच में 16 किलो आटा 5 किलो चावल 3 किलो दाल 1 किलो तेल 1 किलो नमक कच्चे खाद्य सामग्री के रूप में राजेन्द्र शुक्ल की प्रेरणा से बटवाई जा रही है वहीं ऐसे लोगों को जिनको भोजन बनाने में  समस्या है या सुविधा नहीं है उनको पक्का भोजन लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के साथ समाजसेवियों का आज यही एक संकल्प है कि कोई भी गरीब जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न सोए। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में अभी कोई मंत्रिमंडल नहीं है ऐसे में कोविड-19 से लड़ने के लिए एक टास्क फोर्स मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई है राजेंद्र शुक्ल भी उस टास्क फोर्स के सदस्य होने के नाते भी लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं कि प्रदेश का कोई व्यक्ति अगर अन्य प्रदेश में भी लाकडाउन की वजह से फंसा है तो वहां भी उसकी मदद हो सके और भोजन आदि मिले। रीवा विधायक होने के कारण रीवा के प्रति उनका उत्तरदायित्व ज्यादा बनता है इसको देखते हुए  लगातार प्रशासन के संपर्क के साथ अपनी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के साथ जो भोजन बांटने के कार्य में लगे हैं वह उन समाजसेवियों के साथ भी लगातार  दूरभाष तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से संपर्क में हैं जिससे सुनिश्चित हो सके  कि रीवा में कोई भी गरीब जरूरतमंद व्यक्ति इस महामारी की आपदा  में भूखा न सोये और सभी को भरपेट भोजन उपलब्ध हो सके।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *