सामाजिक दूरी बनाये रखकर जीती जा सकती है कोरोना से जंग – डॉ. भार्गव

रीवा 26 मार्च 2020. रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक
कुमार भार्गव ने आज सीधी जिले का भ्रमण किया। उन्होंने
जिला चिकित्सालय सीधी में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का
निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में उपचार सुविधाएं
चाकचोबंद रखने के निर्देश दिये। इसके बाद कमिश्नर डॉ. भार्गव
ने शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया। कई स्थानों पर प्रतिबंध की
अवधि में निर्धारित संख्या से काफी अधिक लोग सड़कों एवं
दुकानों में खड़े पाये गये। इस पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते
हुए कमिश्नर ने स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही के
निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तथा धारा 144 के
प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही
करें। सामाजिक दूरी बनाये रखने पर ही कोरोना वायरस से
बचाव की जंग जीती जा सकती है। कमिश्नर के भ्रमण के समय

रीवा संभाग के डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर रवीन्द्र
चौधरी, पुलिस अधीक्षक आरएस बेलबंसी उपस्थित रहे।
कमिश्नर ने कहा कि आमजनता की स्वास्थ्य
रक्षा तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए
लॉकडाउन किया गया है। सभी कलेक्टर अपने पुलिस अधीक्षक
से समन्वय बनाकर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन
सुनिश्चित करें। इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध
एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही करें। कमिश्नर डॉ. भार्गव
ने कहा कि हर व्यक्ति अधिक से अधिक समय तक घर में ही
रहे। घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। घर में रहकर ही हम कोरोना
वायरस के घाटक संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। जो व्यक्ति
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उपचार नहीं कराता है
या बीमारी को छुपाता है उसे गिरफ्तार करके 14 दिनों के लिए
आइसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा। विदेश यात्रा अथवा अन्य
किसी शहर से लौटकर आने वाले यात्री अपने स्वास्थ्य की जांच
डॉक्टरों से अवश्य करायें।

कमिश्नर डॉ. भार्गव ने आमजनता से सोशल मीडिया
के प्रति सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया
में कोरोना वायरस अथवा लॉकडाउन के संबंध में आने वाली
भ्रामक सूचनाओं एवं अफवाहों को फारवर्ड न करे। किसी भी
सूचना की सत्यता की परख करने के बाद ही उस पर विश्वास

करें। आपके द्वारा सोशल मीडिया पर दी गयी एक गलत सूचना
कई व्यक्तियों और प्रशासन के लिए कठिनाई उत्पन्न कर
सकती है। सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले पर
एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि
कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने तथा इसके संक्रमण की चेन
तोड़ने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन केन्द्र शासन तथा राज्य
शासन के निर्देशों के अनुसार सतर्कता, सावधानी तथा मार्गदर्शन
का पालन किया जा रहा है। लॉकडाउन की परेशानी से कहीं
अधिक बड़ा खतरा और चुनौती कोरोना वायरस के संक्रमण को
रोकना है क्योंकि इसका अभी तक कोई कारगर उपचार नहीं है।
इसलिए आमजनता लॉकडाउन में पूरा सहयोग करके कोरोना
वायरस का संक्रमण रोकने में अपना अनमोल योगदान दें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *