रीवा कीे बेटियां समूचे देश के लिये प्रेरणास्रोत हैं – राजेन्द्र शुक्ल

रीवा कीे बेटियां समूचे देश के लिये प्रेरणास्रोत हैं – राजेन्द्र शुक्ल विधायक, रीवा
मिसेज इंडिया अलका खेमचंदानी को दिया बधाई
रीवा, 24 नवम्बर। रीवा की बेटियों ने साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं आज रीवा की बेटियां समूचे देश की नारियों के लिये प्रेरणा स्रोत है उनकी नारी शक्ति का समूचा विश्व लोहा मानता है। यह उदगार पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने अहमदाबाद में संपन्न प्रतियोगिता मिसेज इंडिया की फस्र्ट रनर अप अलका खेमचंदानी के निवास पर जाकर व्यक्त किये। श्री शुक्ल ने अलका एवं समस्त परिवार जनों को अपनी ओर से बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी तथा बेटियों को आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये साधुवाद दिया।
इस अवसर पर मिसेज इंडिया 2019 अलका खेमचंदानी ने आभार व्यक्त करते हुये प्रतियोगिता के अनुभव साझा किये तथा भविष्य की योजना से भी अवगत कराया। विधायक श्री शुक्ल द्वारा जानकारी दी गई कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अलका एवं उनकी बडी बहन लता टंडन को गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड बनाने के लिये मुलाकात एवं सम्मान के लिये जानकारी प्रेषित करेंगे। अवश्य ही रीवा की बेटियों को देश का भरपूर प्यार और सम्मान का दायरा बढता जायेगा जो हमारे रीवा नगर के लिये गौरव की बात होगी। इस अवसर पर परिवारजनों में जे.पी. खेमचंदानी, श्रीमती बैजयंती, कमल खेमचंदानी, नारायण डिगवानी, ज्याति डिगवानी, लता टंडन, मोहित टंडन, शंकर साहनी, कन्हैया मंगलानी, कमलेश सचदेव, संजय चावला सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी युवा समाजसेवी सुमित मांजवानी ने दी ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *