मंत्री श्री घनघोरिया ने किया ट्रायथलान तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए तैराकी सबसे अच्छा व्यायाम है – प्रभारी मंत्री
रीवा 01 नवम्बर 2019. नगर निगम के मिहिरसेन तरणताल में ट्रायथलान तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसका शुभारंभ जिले प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंत्री सामाजिक न्याय तथा नि:शक्तजन कल्याण ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। इनसे हमें प्रतिस्पर्धा अनुशासन तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। तन तथा मन को स्वस्थ रखने के लिए तैराकी सबसे अच्छा व्यायाम है। विभिन्न खेलों के सफल खिलाड़ी अपना स्टेमना बनाये रखने के लिए नियमित रूप से तैराकी करते हैं। प्रदेश में खेलों के विकास के लिए सरकार पूरी सजगता से प्रयास कर रही है। समारोह में पहुंचने पर प्रभारी मंत्री का स्वागत शाशिकांत मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम प्रभारी मंत्री ने तैराकी में प्रथम अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले रीवा जिले के तैराक कैप्टन बजरंगी प्रसाद शुक्ला को नमन करते हुये कहा कि श्री शुक्ला रीवा ही नहीं पूरे प्रदेश के गौरव थे। उनकी उपलब्धियां यहां के तैराकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। खेलों को अपने जीवन का अंग बनायें। अच्छा खिलाड़ी अपनी खेल कला हमेशा अन्य खिलाड़ियों में बाटता है। प्रभारी मंत्री ने रीवा में ट्रायथलान प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों बधाई दी। समारोह में राज्यसभा सांसद श्री राजमणि पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम सभाजीत यादव, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पचांयत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती विद्यावती पटेल, पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, पूर्व विधायक आई.एम.पी.वर्मा अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *