कमिश्नर ने प्राचार्य को दिया दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस

रीवा 30 अक्टूबर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने सतना जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैहर के प्राचार्य संकर्षण प्रसाद मिश्रा को लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 10 दिवस के भीतर प्रस्तुत नहीं करने पर उनके विरूद्ध एक पक्षीय आदेश जारी किया जायेगा।
जारी नोटिस में मैहर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के अनुसार कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा विगत दिनों मैहर के एकलव्य विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तहसीलदार मैहर और जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैहर भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्राचार्य श्री मिश्रा अनुपस्थित पाये गये थे। साथ ही विद्यालय के आठ में से चार शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। उपस्थिति पंजी में उनके नाम के समक्ष क्रास चिन्ह अंकित किया गया था। संस्था में पदस्थ अध्यापक त्रिवेणी प्रसाद पटेल द्वारा प्राचार्य का वाट्सअप पिं्रट अवकाश आवेदन हेतु प्रस्तुत किया गया। इससे स्पष्ट है कि प्राचार्य सक्षम अधिकारी को बिना सूचना और अनुमति के अपने कत्र्तव्य और दायित्व से अनुपस्थित थे। इसके साथ विद्यालय और कक्षाओं में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। कक्षाओं के खिड़की एवं दरवाजे टूटे पाये गये। विद्यालय के एक कक्ष में अवितरित गणवेश अव्यवस्थित एवं फैला हुआ पाई गयीं। इसी कक्ष में कक्षा संचालित थी जिसमें नन्हीं छात्राएं बैठी हुई थीं, उनके बगल में अवितरित गणवेश के बड़े-बड़े बण्डल रखे हुए थे। इन बण्डलों के गिरने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। विद्यालय में कुछ शिक्षकों के आधे दिवस के अवकाश रखे पाये गये तथा संतोष सिंह परिहार के अवकाश के दो आवेदन रखे पाये गये जिनके हस्ताक्षर में भिन्नता थी। इस प्रकार विद्यालय के प्राचार्य का अपने अधीनस्थों में नियंत्रण का अभाव भी पाया गया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने प्राचार्य के इन कृत्यों को पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता मानते हुए दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी किया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *