कमिश्नर की अध्यक्षता में पुनर्घनत्वीकरण योजना अन्तर्गत निर्माण कार्यों संबंधी बैठक संपन्न

रीवा 12 सितम्बर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय में पुनर्घनत्वीकरण योजना अंतर्गत आवास संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अप्रारंभ एवं भूमि अनुपलब्धता तथा भूमि विभाग संबंधी निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि पुनर्घनत्वीकरण योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाले आवासों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद संबंधी कोर्ट प्रकरणों को छोड़कर शेष प्रकरणों में यदि भूमि पर अतिक्रमण है तो उसे तत्काल हटवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि संबंधित को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें।
बैठक में बताया गया कि सिविल लाइन रीवा में जीर्ण-शीर्ण बाणसागर क्लब को तोड़कर 18 ई-टाइप भवन बनाए जाना हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा अभी बाणसागर क्लब रिक्त नहीं किया गया है। रतहरा तालाब की मेड़ पर लगभग 100 परिवार झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण कर निवास कर रहे हैं जिसे हटाया जाना है ताकि तालाब के चारों ओर पाथवे एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा सके। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने 2725 वर्ग मीटर भूमि बिल्डर को दी जाना है। इस पर शासकीय कर्मचारी निवासरत हैं। इन जीर्ण-शीर्ण भवनों को रिक्त कराया जाना है।
बैठक में जानकारी दी गई कि इसी तरह सिविल लाइन में दो ई-टाईप एवं 24 एफ-टाईप भवन बनाए जाने के लिए जगह रिक्त नहीं हुई है। बाणसागर कॉलोनी में प्रस्तावित कमांड ऑफिस निर्माण की भूमि पर अतिक्रमण है। बीहर नदी में बाबा घाट से राजघाट तक प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्य की भूमि पर अतिक्रमण है एवं बिल्डर को दी जाने वाली खन्ना चौराहे पर स्थित शासकीय भूमि जिस पर शासकीय कर्मचारियों के जीर्ण-शीर्ण आवास हैं उन्हें रिक्त कराया जाना है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव, संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग जीआर गुजरे, कार्यपालन अभियंता मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल अनुज प्रताप सिंह, उप संचालक कमिश्नर कार्यालय सतीश निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *