भ्रूण परीक्षण करते पाये जाने पर सोनोग्राफी मशीन जप्त कमिश्नर रीवा संभाग के निर्देश पर हुई कार्यवाही

रीवा 05 जुलाई 2019. अग्रवाल नर्सिंग होम रीवा खुटेही में छापे की कार्यवाही के दौरान भ्रूण परीक्षण करते पाये जाने पर सोनोग्राफी मशीन जप्त की जाकर अग्रिम जांच की कार्यवाही जा रही है। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव के निर्देश पर संयुक्त दल द्वारा पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 के तहत जांच एवं छापे की कार्यवाही के दौरान अग्रवाल नर्सिंग होम में भ्रूण परीक्षण करते हुए पाया गया, इस पर सोनोग्राफी मशीन जप्त कर ली गई है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा है कि भविष्य में भी इसी तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। किसी भी स्थिति में कन्या भ्रूण हत्या को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है। बेटियां हमारे घर की रौनक हैं। बेटियों को बचाना हमारा धर्म है ताकि लिंगानुपात अच्छा बना रहे। अपर कलेक्टर इला तिवारी ने बताया कि कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जांच दल में शामिल अनुविभागीय दण्डाधिकारी हुजूर विकास सिंह, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल, नायब तहसीलदार रत्नराशि पाण्डेय, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय अवनीश पाण्डेय, महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह, उप निरीक्षक पीटीएस चित्रांगदा सिंह ने संयुक्त रूप से अग्रवाल नर्सिंग होम में जांच एवं छापे की कार्यवाही की। जहां भ्रूण परीक्षण हेतु प्रयोग में लायी जा रही सोनोग्राफी मशीन का जप्ती पंचनाम बनाकर प्रकरण की अग्रिम जांच की कार्यवाही की जा रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *