कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वितरित किए पीपीओ

रीवा 04 जुलाई 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने जिले के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक एक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पीपीओ वितरित किए। संभागीय पेंशन कार्यालय द्वारा पीपीओ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यालय द्वारा कुल 43 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ जारी किए गए थे जिनका कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बारी-बारी से वितरण किया। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हाल-चाल जाने एवं उन्हें भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. भार्गव ने कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल में पूरी गंभीरता के साथ दायित्व का निर्वहन किया। लंबे समय तक अपनी सेवायें दीं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की नयी शुरूआत होती है। वह अपना जीवन दूसरों को सही परामर्श देने में समर्पित करें। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुभव की पूंजी से समाज लाभान्वित होगा। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वस्थ्य, प्रसन्न एवं खुश रहने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे बच्चों को संस्कारवान बनायें तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी पैदा करें। बेटे-बेटियों में भेदभाव न करते हुए स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना को साकार करें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने शिक्षा विभाग के 20 तथा जल संसाधन विभाग के 9 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ प्रदान किये। इसी प्रकार राजस्व तथा गृह विभाग के चार-चार, पीएचई के दो, उच्च शिक्षा, पुरातत्व, पीडब्ल्यूडी तथा स्वास्थ्य विभाग के एक-एक कर्मचारियों को पीपीओ प्रदान किये गये। इस अवसर पर संभागीय पेंशन अधिकारी रामकुमार प्रजापति, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी त्रिपाठी, प्राचार्य मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक एसपी सोनी, सहायक संचालक पेंशन पुष्पेन्द्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *