रेरा राष्ट्रीय फोरम का गठन होगा

नई दिल्ली बैठक में निर्णय
रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा भी हुए शामिल
भोपाल : सोमवार, मई 13, 2019

नई दिल्ली में आज (भारत सरकार द्वारा) रेरा एक्ट के उद्देश्यों की बेहतर प्राप्ति के लिये महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें रेरा के राष्ट्रीय फोरम के गठन का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय फोरम के उद्देश्यों, नियमों तथा सरंचना के निर्धारण के लिये देश के 7 राज्यों छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, पंजाब और झारखंड राज्य के रेरा- प्राधिकरण के अध्यक्षों की विशेषज्ञ समिति का गठन भी किया गया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन सेटलमेंट्स बैंगलुरु समन्वयक होंगे।

बैठक में मध्यप्रदेश के रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा भी शामिल हुए। समिति द्वारा राष्ट्रीय फोरम के स्वरूप पर प्रारंभिक चर्चा कर, विभिन्न कार्यो को सम्पन्न करने के लिये समय-सीमा तय की गई। राष्ट्रीय फोरम के अध्यक्ष का चयन बारी-बारी से प्रत्येक क्षेत्र के रेरा प्राधिकरण के अध्यक्षों में से किया जायेगा।

राष्ट्रीय फोरम के गठन का उद्देश्य रेरा के सफल क्रियान्वयन के लिये किये जा रहे प्रयासों का लाभ सभी राज्यों को दिलाना है। साथ ही एक्ट के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का बेहतर निराकरण ढूंढने में सहायक होता है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *