जाति की राजनीति मै नही करता- नरेन्द्र मोदी

27 अप्रैल .भाषा. कन्नौज उत्तरप्रदेश. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा ‘अवसरवादी’ कमजोर सरकार चाहते हैं क्योंकि ‘जात पात जपना,जनता का माल अपना’ उनका मंत्र है।

मोदी ने कहा, ‘‘जाति की राजनीति में मुझे मत घसीटिये।’’ उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी, राम भक्तों को गाली दी लेकिन परिणाम यह हुआ कि वे ही लोग खत्म हो गए । उन्होंने कहा कि यह अवसरवादियों का गठबंधन है और यह महामिलावटी है।

मोदी ने आरोप लगाया कि वे मजबूर सरकार चाहते हैं क्योंकि ‘जात पात जपना ,जनता का माल अपना’ उनका मंत्र है।

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि नया हिंदुस्तान अब डरेगा नहीं । नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा ।

उन्होंने कहा, ‘ये चुनाव न तो भाजपा लड़ रही है न ही भाजपा के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं । इस बार का चुनाव उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है ।’ मोदी ने कहा कि नयी पीढ़ी सपा-बसपा के अवसरवाद को अच्छी तरह पहचानती है ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *