प्रमोद सावंत बने गोवा के नये मुख्यमंत्री

मनोहर पर्रिकर के दुःखद निधन के बाद भाजपा के प्रमोद सावंत ने गोवा के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने प्रमोद सावंत को राज भवन के दरबार हॉल में एक सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री के अलावा 11 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सुदीन धवलीकर, विजय सरदेसाई, मनोहर अज़गांवकर, रोहन खावटे, गोविंद गवाडे, विनोद अलियाईकर, जयेश सलगांवकर, मौविन गोडिनो, विश्वजीत राणे, मिलिंद नाइक और नीलेश कबरेल शामिल हैं।  प्रमोद सावंत विधानसभा अध्यक्ष थे इनके साथ दो उपमुख्यमंत्री भी बने हैं।कांग्रेस ने भी अपना दावा पेश किया था लेकिन राज्यपाल ने भाजपा को मौका दिया।गोवा विधानसभा की संख्या चालीस है जिसके तहत 21 सदस्य बहुमत के लिए चाहिए जो भाजपा के पास पूरा हो रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *