पर्यावरण की दृष्टि से भोपाल समृद्ध शहर – मंत्री श्री शर्मा

रीजनल साइंस एसोसिएशन की गोल्डन जुबली कॉन्फ्रेंस का समापन
भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 22, 2019

हरियालीयुक्त झीलों का शहर हैं भोपाल। पर्यावरण की दृष्टि से भोपाल समृद्ध शहर हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज रीजनल साइंस एसोसिएशन की गोल्डन जुबली कॉन्फ्रेंस के समापनसमारोह में यह बात कही। मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आज समापन हुआ।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि कॉन्फ्रेंस की चर्चाओं का लाभ आम व्यक्ति को मिलना चाहिए। देश-विदेश के ख्यातनाम वैज्ञानिकों की चर्चाओं और उनकी भोपाल में मौजूदगी का लाभ अवश्य ही न केवल भोपालवासियों अपितु प्रदेश के नागरिकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भोपाल में चारों ओर हरियाली और तालाब होना इसकी आबो-हवा को शुद्ध बनाये रखता हैं।

समापन में प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय, चेयरमेन एमपीपीयूआरसी, श्री विनोद कुमार वर्मा वाइस प्रेसीडेन्ट बिरला ग्रुप, प्रोफेसर ए.के. भट्ट, प्रोफेसर सुमोना वंदोपाध्याय और प्रोफेसर मनीष शर्मा मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *