खूब पढ़ें और आगे बढ़ें – जनसंपर्क मंत्री

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा मॉडल स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में
भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 11, 2019

विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें। श्री शर्मा मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल टी.टी. नगर के वार्षिक उत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे।

श्री शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि जो भी कार्य करें, पूरे समर्पण भाव से करें। अच्छे कार्य में सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा ‍कि विद्यार्थी खेलकूद और पढ़ाई में कड़ी मेहनत करें और स्वयं के साथ ही विद्यालय, माता-पिता, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मॉडल हायर सेकण्डरी स्कूल हमेशा एक आदर्श विद्यालय रहा है। यहाँ के विद्यार्थी सुशिक्षित हुए हैं और नई ऊँचाईयों को छुआ है। श्री शर्मा ने छात्राओं से कहा कि वे परेशानियों का डटकर मुकाबला करें।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा मॉडल के समान पूरे प्रदेश का विकास किया जाएगा। प्रदेश में कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा। सभी को रोजगार मिलेगा। पढ़ाई के बाद जब तक रोजगार नहीं मिलता है, तब तक उन्हें भत्ते के रूप में चार हजार रूपए प्रति माह दिये जाएंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *