राजेन्द्र शुक्ल ने मुम्बई में कृष्णा कपूर के निधन पर उनके बेटे रणधीर कपूर से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुम्बई में श्रीमती कृष्णा राजकपूर के निधन पर उनके बेटे फिल्‍म अभिनेता श्री रणधीर कपूर से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की
भोपाल:- 8 दिसम्बर 2018
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज मुम्बई के आर.के. स्टूडियो पहुंचकर श्रीमती कृष्णा राजकपूर के निधन पर उनके बड़े पुत्र जाने-माने फिल्म अभिनेता श्री रणधीर कपूर से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की। श्री शुक्ल ने इस मौके पर श्री रणधीर कपूर से कहा कि कृष्णा-राजकपूर का रीवा से गहरा भावनात्मक रिश्ता रहा है। उन्होंने स्व. श्रीमती कृष्णा राजकपूर की यादों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे रीवा में पली-बड़ी, पढी और उनकी शादी भी रीवा में ही हुई।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने फिल्म अभिनेता श्री कपूर से कहा कि कृष्णा-राजकपूर के लिए रीवा की अहमियत क्या रही इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ही “रीमा” रख दिया। रीवा का ऐतिहासिक नाम रीमा है। उनकी यादो को चिरस्थाई बनाने जिस बंगले में उनकी शादी हुई थी। उसे अब एक भव्य कृष्णा-राजकपूर ऑडिटोरियम का रूप दिया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *