क्यूलेस एप से बिना लाइन के मतदान करें – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्र पर बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा क्यूलेस मोबाईल एप तैयार किया गया है। इस मोबाईल एप की सहायता से प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र पर मतदान के लिये पूर्व टोकन प्राप्त कर अपनी बारी आने पर मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार मतदाता को कतार में लगने की आवश्यकता नहीं होगी।

मोबाईल एप का उपयोग मतदान केन्द्र के बाहर स्थित मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित बी.एल.ओ के पास पहुंचकर अपना एपिक नम्बर अथवा मतदाता सूची में अपने सरल क्रमांक को बतायेगा। बी.एलओ सरल क्रमांक की सहायता से मतदाता को एक टोकन नम्बर जनरेट कर प्रदान करेगा। अपना टोकन नम्बर प्राप्त कर मतदाता मतदान केन्द्र के समीप बनाये गये प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र पर मतदाता को बुलाने पर मतदान कर सकेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *