भाजपा के राजेन्द्र शुक्ल के साथ 5 नवम्बर को 18 अभ्यर्थियों ने जमा किये नाम निर्देशन पत्र

 

रीवा 05 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिप्रेक्ष्य में 5 नवम्बर को कुल 18 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। अब तक कुल 23 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा चुके हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर से दिव्यराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, प्रमोद पयासी ने आम आदमी पार्टी व अरूणा तिवारी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा विधानसभा क्षेत्र 69 सेमरिया से बाबूलाल सेन ने गैर मान्यता प्राप्त जनता कांग्रेस व सौखीलाल ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी पार्टी) के अभ्यर्थी के तौर पर अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 70 त्योंथर से श्यामलाल ने भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी के तौर पर तथा विधानसभा क्षेत्र 71 मऊगंज से सुखेन्द्र सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, मृगेन्द्र सिंह ने बहुजन समाज पार्टी व विधानसभा क्षेत्र 72 देवतालाब से राजप्रकाश ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, गिरीश गौतम ने भारतीय जनता पार्टी तथा सीमा ने बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में अपने नामांकन जमा किये। जबकि विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां से पंचूलाल ने भारतीय जनता पार्टी व शीला देवी ने बहुजन समाज पार्टी एवं विधानसभा क्षेत्र 74 रीवा से राजेन्द्र शुक्ल ने भारतीय जनता पार्टी, मधु ने बहुजन समाज पार्टी व देवेन्द्र शुक्ला ने सवर्ण समाज पार्टी से तथा विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ़ से नागेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, बालेन्द्र कुमार शुक्ला ने आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में अपने नामांकन संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष प्रस्तुत किये।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *