कृषि क्षेत्र मे विन्ध्य पंजाब से भी आगे होगा-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

23 अक्टूबर रीवा.आज जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र के हमारे किसान भाई अब पानी और बिजली की पर्याप्त उपलब्धता के बाद उपज के मामले में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देंगे, वहीं कांग्रेस का समय था कि यहां पर खाने के लिए भी अन्न बाहर से लेना पड़ता था। कांग्रेस के राज में बिजली की उपलब्धता 2900 मेगावाट थी, आज हमने इसे बढ़ाकर 18800 मेगावाट कर दी है। मेरे भांजे-भांजी तो जानते भी नहीं कि कांग्रेस के राज में बिजली की जगह सिर्फ अंधकार ही था। हमने युवाओं, महिलाओं, किसानों के साथ व्यापारियों के भी हित में कई बड़े निर्णय किए और व्यापार जगत को बढ़ावा देने की नीतियों को लागू किया, जबकि कांग्रेस के राज में व्यापार, उद्योग-धंधे सब चौपट हो चुके थे। हमने नागरिकों के कल्याण के लिए जो भी योजनाएं बनाई, उसमें धर्म, जाति, समुदाय, वर्ग का कोई भेद नहीं रखा, सभी योजनाएं समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए है। मुझे प्रसन्नता है कि सभी योजनाओं का लाभ हमारे सभी जरूरतमंद भाई-बहनों को मिल रहा है। हमने गरीब कल्याण के लिए ऐसी योजना बनाई है, जिससे उन्हें आवास, शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सुविधाएं मिल सकें। बिजली के बकाया बिल भी माफ करते हुए उन्हें ₹200/महीने बिजली दे रहे हैं। गरीब का कल्याण ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। प्रदेश को समृद्ध राज्य बनाने के लिए आइए हम सब मिलकर संकल्प लें और मेरी आपसे अपील है कि इस संकल्प को साकार करने के लिए मुझे आशीर्वाद दीजिए और भाजपा की सरकार फिर से बनाने में सहयोग कीजिए।कार्यक्रम को रीवा विधायक तथा प्रदेश के उद्योग एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भी संबोधित करते हुए जहां क्षेत्र मे हुए विकास कार्यों को गिनाया वहीं विरोधियों को जमकर आड़े हाथों लिया।आपने कहा कि विरोधियों का विरोध अब नितिगत न होकर व्यक्तिगत हो गया है। विकास विरोधियों को पच नही रहा है।देवतालाब विधायक गिरीश गौतम, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह भी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *