मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सीधी में महान परियोजना के द्वितीय चरण का भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के अमरपुर में कहा कि राज्य सरकार किसानों की लागत में 50 प्रतिशत जोड़कर उनकी फसल का समर्थन मूल्य तय करेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान का उपार्जन 1700 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किया जाएगा। श्री चौहान आज अमरपुर में 204 करोड़ की लागत की महान परियोजना के द्वितीय चरण का भूमि-पूजन कर रहे थे।। मुख्यमंत्री ने सीधी जिले में करीब 39 करोड़ रूपये के विकास और निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमि-पूजन भी किया।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 40 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था की है। बाणसागर परियोजना से पूरे विन्ध्य क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। गुलाब सागर महान परियोजना से सीधी जिले में सिंचाई का विस्तार किया जा रहा है। महान परियोजना बहरी नहर विस्तार द्वितीय चरण में 25 किमी महान मुख्य नहर तथा 72 किमी माइनर नहरों का निर्माण होगा। निर्माण पूर्ण होने पर सीधी एवं सिहावल विकासखण्ड के 75 ग्रामों की 7424 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस योजना से 27 हज़ार से अधिक कृषक लाभान्वित होंगे। लाभान्वित कृषकों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगा, भू-जल स्तर में वृद्धि होगी,पशुओं को पर्याप्त चारा एवं पानी की उपलब्धता होगी।

मुख्यमंत्री ने जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किए कि वे योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिकार के साथ आगे आएँ। सरकार ने विकास के साथ जनता की ज़िन्दगी बदलने का अभियान शुरू किया है। समाज के कमज़ोर वर्ग को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए संबल योजना आरंभ की गयी है, जिसके माध्यम से गरीब परिवारों को पट्टा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की सुविधा दी जा रही है। योजना में गरीब परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार हर तरीके की सुविधाएँ और सहायता मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को खूब पढ़ायें, पूरी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी । ग़रीब परिवारों को भारी भरकम बिजली के बिल को माफ़ कर उन्हें मात्र 200 रूपये प्रतिमाह के मान से बिजली बिल दिये जा रहे है। सौभाग्य योजना श्री चौहान ने कहा कि सौभाग्य योजना से हर गाँव और मजरे-टोले में बिजली पहुँच रही है। अब वह दिन दूर नहीं है, जब हर ग़रीब के घर में बिजली होगी।

इस अवसर पर सांसद श्री प्रभात झा, श्री अजय प्रताप सिंह, श्रीमती रीती पाठक, श्री जनार्दन मिश्रा, अध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण सुभाष सिंह, पूर्व विधायक श्री विश्वामित्र पाठक, सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और विशाल जन-समुदाय उपस्थित था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *