स्वतंत्रता दिवस पर उद्योग मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया। उन्होंने जिला पुलिस बल, एसएएफ तथा अन्य बलों की संयुक्त परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने इसके बाद मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। इसके बाद परेड कमांडर केशव सिंह चौहान रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने शांति एवं देश प्रेम का संदेश देने के लिए रंगीन गुब्बारों को मुक्त गगन में छोड़ा। जिला मुख्यालय के साथ सभी विकासखण्ड मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायतों में भी पूरी आन-बान-शान के साथ तिरंगा लहराया। जिले के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वज वंदन उत्साह से किया गया।
समारोह में उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके बाद जमुना प्रसाद शास्त्री दिव्यांग विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों ने सुमधुर स्वरों में मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया। समारोह में मार्तण्ड स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रसिद्ध गीत सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने रिमझिम फुहारों के बीच सुंदर पीटी का प्रदर्शन किया।
समारोह में लगातार हल्की बारिश हो रही थी। इन रिमझिम बूंदों के बीच स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और प्रदेश के विकास के रंग में सजे आकर्षक नृत्य और गीत प्रस्तुत किये। ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने वंदे मातरम गीत तथा जिन्दावाद है वतन गीत के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इसमें शासन की योजनाओं तथा रानी झांसी के बलिदान को भी प्रदर्शित किया गया। इसके बाद सेन्ट्रल एकेडमी के विद्यार्थियों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य के साथ कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम, सौर ऊर्जा पार्क, कलेक्ट्रेट भवन, एकात्म यात्रा सहित जिले के अन्य विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया। इसके बाद गीतांजलि पब्लिक स्कूल ने आकर्षक नृत्य और गीत प्रस्तुत किया। आसमान से बरसती बूंदें भी बच्चों का उत्साह कम नहीं कर पार्इं। इसके बाद बाल भारती विद्यालय ने बेटी बचाओ का संदेश देते हुए मनोहारी देशभक्ति गीत एवं सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम प्रस्तुति के रूप में पीके स्कूल रीवा ने लोक नृत्य तथा लोकगीत प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासन की प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। सशस्त्र परेड में प्रथम स्थान विशेष सशस्त्र बल नवीं वाहिनी, दूसरा स्थान जिला पुलिस बल तथा तीसरा स्थान पीटीएस दल को प्राप्त हुआ। बिना शस्त्र की परेड में प्रथम स्थान एनसीसी दल टीआरएस कालेज तथा दूसरा स्थान कन्या महाविद्यालय के दल को प्राप्त हुआ। सैनिक स्कूल की परेड में प्रथम स्थान वायुसेना दल, दूसरा स्थान थल सेना दल तथा तीसरा स्थान जल सेना दल को प्राप्त हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परेड में शामिल दलों में प्रथम स्थान हरित कोर दल को प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान स्काउट गाइड दल एवं तीसरा स्थान एनसीसी दल मार्तण्ड स्कूल को प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान सेंट्रल एकेडमी स्कूल, दूसरा स्थान बाल भारती विद्यालय तथा तीसरा स्थान ज्योति स्कूल की प्रस्तुति को प्राप्त हुआ।
प्रचार रथों को दिखायी गई हरी झण्डी – पुरस्कार वितरण के बाद उद्योग मंत्री ने समारोह में जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले में शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये जाने वाले रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उद्योग मंत्री ग्राम अगडाल में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, कमिश्नर श्री महेशचन्द्र चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक एके शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, अधिकारी, पत्रकारगण तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *