आर एस एस के कार्यक्रम मे शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय शिक्षा वर्ग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ने राष्‍ट्र, राष्‍ट्रवाद और देशभक्ति पर अपने विचार साझा किए। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत अपनी शक्ति सहिष्‍णुता से प्राप्‍त करता है और विविधता इसे विशेष बनाती है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय राष्‍ट्रवाद, वसुधैव, समावेश और सह-अस्तित्‍व से निकला है।

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा  लोकतंत्र में देश के सभी मुद्दों पर सार्वजनिक संवाद होना चाहिए। विभाजनकारी विचारों की हमें पहचान करनी होगी। हम सहमत हो सकते हैं, नहीं भी हो सकते। लेकिन हम विचारों की विविधता और बहुलता को नहीं नकार सकते।

पूर्व राष्‍ट्रपति आर०एस०एस० के संस्‍थापक सरसंघचालक केशव बलिराम हेडगेवार की जन्‍मस्‍थली भी गये, जहां आर०एस०एस० प्रमुख मोहन भागवत ने उनका स्‍वागत किया। कार्यक्रम को मोहन भागवत ने संबंधित करते हुए संघ की विचारधारा से आगंतुकों तथा प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया।

Facebook Comments
One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *