रिव्हर फ्रंट के निर्माण के साथ पचमठा आश्रम का होगा कायाकल्प – उद्योग मंत्री

आश्रम की आध्यात्मिकता तथा प्राकृतिक सौन्दर्य सुरक्षित रखते हुये बनायें रिव्हर फ्रंट – श्री शुक्ल

बीहर-बिछिया नदी पर रीवा में देश का तीसरा रिवर फ्रंट बनाया जायेगा। इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पचमठा आश्रम तथा आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर अधिकारियों को रिवर फ्रंट निर्माण के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट के निर्माण के साथ पचमठा आश्रम का कायाकल्प होगा। आश्रम की आध्यत्मिकता तथा नदी तटों के प्राकृतिक सौन्दर्य को सुरक्षित रखते हुये रिवर फ्रंट का निर्माण करायें। पचमठा आश्रम के सभी धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार करें। वास्तविद् से आरम के विकास के संबंध में प्रोजेक्ट बनाकर उसके अनुसार कार्य करायें।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि पचमठा आश्रम में हवन-पूजन, यज्ञ आदि के लिए आवश्यक निर्माण कार्य करायें। इसके परिसर में सुंदर पौधे रोपित करायें, संस्कृत विद्यालय का भी विकास करें। रिव्हर फ्रंट के किनारे प्रस्तावित पाथ-वे में जहां पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध हो वहां फूड जोन, पार्क तथा छोटी दुकानों का निर्माण करायें। पाथ-वे को पचमठा आश्रम से पृथक रखें। पूरे रिव्हर फ्रंट की विस्तार से कार्ययोजना तैयार करके उसके अनुरूप निर्माण कार्य करायें। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी रिव्हर फ्रंट का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करायें। उद्योग मंत्री ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार हुजूर जीतेंद्र तिवारी को रिव्हर फ्रंट निर्माण के लिए भूमि संबंधी कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष केपी त्रिपाठी, पचमठा आश्रम के स्वामी विजयशंकर ब्राम्हचारी, विधायक प्रतिनिधि श्री विवेक दुबे तथा हाउसिंग बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *